बीकानेर । श्री डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में सोने के व्यापारी से सोना छीनकर भाग रहे लूटेरों को सीकर के रामगढ़ शेखावाटी के ढांढण गांव के पास पुलिस, बदमाशों के बीच हुई क्रास फायरिंग में एक लूटेरे को मार गिराया है। बीकानेर पुलिस की सूचना पर पहले से तैयार सीकर पुलिस ने रामगढ़ थाना पुलिस टीम ने ढांढण गांव में डकैतों को घेर लिया। डकैत और पुलिस की मुठभेड़ में एक डकैत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य के घायल होने की सूचना है। बाकी डकैत अंधेरे का फायदा उठाकर खेतों में भाग गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रखा है।पुलिस का कहना है कि बाकी डकैत खेतों में खड़ी फसल के बीच छिपे हैं जिन्हें पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ।सीकर जिले में आज शुक्रवार सुबह पुलिस ने बीकानेर के श्री डूंगरगढ़ से स्वर्ण व्यवसाई से लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे एक डकैत का एनकाउंटर कर दिया है। आरोपी डकैत बीकानेर जिले के डूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव में देर रात सोने के व्यापारी को बंधक बनाकर उससे सोना लुटकर भाग रहे थे।आरोपी डकैतों के साथ पुलिस की बीच रास्ते में कई बार झड़प भी हुई. आरोपियों ने जैसे ही डकैती कर बीकानेर से सीकर जिले की सीमा में प्रवेश किया तो नाकाबंदी के दौरान पुलिस और डकैतों के बीच में झड़प हुई जिसमें एक डकैत को पुलिस ने ढेर कर दिया जबकि एक अन्य डकैत के घायल होने की सूचना है।