बीकानेर । जिले के देशनोक थाना इलाके के केसरदेसर जाटान गांव भारी मात्रा में अवैध अफीम की खेती करने मामला सामने आया है। देशनोक पुलिस डीएसटी टीम सूचना मिली थी कि केसरदेसर जाटान में ओमप्रकाश जाट ने अपने खेत में अवैध रूप से अफीम की खेती की हुई है। खेत में पहुंचने पर पुलिस ने पाया कि आरोपी ने गेंहू की आड़ में अफीम की खेती की हुई है। देशनोक पुलिस,डीएसटी ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बज्जू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेत से 114 क्विंटल 10किलो अवैध अफीम के पौधे बरामद किए हैं। रेंज आईजी ओमप्रकाश,एसपी तेजस्विनी गौतम,एड.एस पी ग्रामीण सुनील कुमार के निर्देशन में देशनोक पुलिस, डीएसटी टीम ने अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सूचना मिली थी कि केसरदेसर जाटान के एक् खेत में गेंहू की आड़ में अफीम की खेती कर रखी है। जब पुलिस उसके खेत पहुंची तो आरोपी वहां से भागने लगा। इस पर टीम के सदस्यों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उसकी और खेत की जांच की गई तो पता चला कि खेत में गेहूं की फसल के बीच में अवैध अफीम बोई हुई थी।अफीम के पौधे हरे हो चुके थे। उन पर सफेद फूल आने लग गए थे। कुछ पर डोडे भी आ चुके थे। गेहूं की फसल के बीच भी अफीम के पौधे मिले। अफीम की खेती अवैध होने से 114क्विंटल 10किलो पौधों को जड़ सहित उखाड़ कर जब्त कर आरोपी ओमप्रकाश जाट को गिरफ्तार किया है।