बीकानेर। स्कूल बस में महिला कंडक्टर की मौजूदगी में साढ़े तीन साल की स्कूल की बच्ची के साथ कडंक्टर ने कथित तौर पर छेड़छाड़ की। मामले को लेकर बच्ची की मां की ओर से व्यास कालोनी थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया गया है कि बस कंडक्टर ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ किया करता था । उसे इस बारे में किसी को नहीं बताने के लिए धमकी भी दी। जिसके बाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी जेएनवीसी निवासी बस कंडक्टर मदनलाल को गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के मुताबिक, आर्मी केंट की रहने वाली यह बच्ची शिवबाड़ी स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है ।आरोपी पिछले एक महीने से बच्ची को लाने ले जाने का काम करता था। हैरानी कि बात यह हैं कि इस दौरान बस में महिला कंडक्टर भी रहती थी। पुलिस इस जांच में जुटी है कि बस ड्राइवर, महिला कंडक्टर की इस मामले में कोई भूमिका तो नहीं है। फिलहाल बच्ची का मेडिकल मुआयना करवाया गया है।मामले की जांच सीओ सदर शालिनी बजाज कर रही है।