बीकानेर। कोलायत के मढ से मानवता को शर्मशार करने का मामला सामने आया है. यहां पर एक युवक के साथ तालिबानी सलूक किया गया।एक युवक के साथ कुछ लड़कों ने लात घूंसो से मारपीट की।। आरोपीयों का इतने से भी मन नहीं भरा उन्होंने युवक को पीटते हुए नंगा कर दिया और वीडियो भी बनाया।आरोपियों की इस पिटाई से युवक मानसिक रूप से तनाव में चला गया।वहीं नया शहर पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस नेे इस मामलेे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है पीड़ित युवक द्वारा दी गई नयाशहर पुलिस थाने में दी गई तहरीर में युवक ने बताया कि ये घटना 23अगस्त की है। जब युवक मुक्ता प्रसाद कालोनी में किराए के मकान पर था। इस दौरान आरोपी सद्दाम,रामलाल उसके घर आए और उसे जबरन शराब पिलाई। उस दौरान आरोपियों ने उसे कार में जबरन बिठाया और अगवा करके मढ गांव के क्रिकेट ग्राउंड ले गए। आरोपियों ने उसे बेरहमी से मारा पीटा और रिवॉल्वर दिखाकर कपड़े उतारने को कहा वहीं इस दौरान उसका नग्नावस्था में वीडियो भी बनाया। इस दौरान दो अन्य आरोपी श्यामदास, राहुल ने युवक की जेब में रखे 5हजार रूपए भी निकाल लिए । वहीं इस मामले को लेकर कुम्हार समाज ने आक्रोश जताया है । बीपीएचओ के संयोजक अशोक प्रजापत व जिलाध्यक्ष त्रिलोक ने कहा दबाव के बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामलें में लीपापोती ना हो और पीड़ित के साथ न्याय हो नहीं तो आने वाले दिनों में समाज सड़कों पर उतरेगा।