बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में इंदिरा गांधी नहर के चक 3एलकेडी का माइनर टूटने से खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के चक तीन एलकेडी में माइनर शुक्रवार देर रात कटाव आ गया जिससे नहर क्षतिग्रस्त हो गई। नहर का पानीलोगों के खेत में घुस गया। जिससे खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई। नहर के टूटने से किसानों को भारी नुक़सान की आशंका जताई जा रही है। देर रात को जब किसानों को नहर टूटने का पता चला तो नहर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। सुबह तक माइनर मरम्मत करने का काम शुरू नहीं हो पाया। जिसके चलते नहर में क ई फीट का कटाव आ गया। सूचना मिलने के क ई घंटों बाद मौके पर पहुंचे नहर विभाग के अधिकारियो ने नहर के पानी को बंद कराया।लेकिन तब तक आसपास के सभी खेत जलमग्न हो गए।कई घंटे तक लगातार व्यर्थ पानी बहता रहा। लाखों लीटर पानी खेत में पहुंचने से किसानों की फसल खराब हो गई। फिलहाल मौके पर जेसीबी की मदद से नहर के कटाव को बांधा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस नहर में दो दिन पहले भी कटाव गया था जिसके बाद नहर विभाग द्वारा आनन-फानन में खानापूर्ति कर मरम्मत करवाई गई थी लेकिन शुक्रवार देर रात नहर में फिर से कटाव आ गया। मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार ने नहर विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर नहर को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। खेतों में हुए नुकसान का आंकलन कर किसानों को हुए नुकसान का आंकलन कर उन्हें उचित मुआवजे का आश्वासन दिया।