बीकानेर। छः महीने पहले गाड़ी पार्किंग को लेकर हुए झगड़े को लेकर दो पक्ष एकबार फिर आमने सामने हो गए। इस दौरान दोनों ओर से जमकर उत्पात मचाया गया। दोनों ओर से लाठी,डंडे चले। गुरुवार को गंगाशहर की गोपेश्वर बस्ती में एक परिवार के लोगों पर अचानक हुए जानलेवा हमले से इलाके में दहशत फैल गई। पीड़ित पक्ष के घरवालों ने जब आरोपियों की इस गुंडई का वीडियो बनाना शुरू कर दिया इससे गुस्साए दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपियों का ग़ुस्सा इतने में भी शांत नहीं हुआ उन्होंने घर के बाहर खड़ी तीन बाइक पर भी अपना ग़ुस्सा निकाला। पीडित पक्ष का आरोप है कि इस घटनाक्रम के दौरान एक महिला के गले में पहना मंगलसूत्र भी आरोपी तोड़कर ले गए। गोपेश्वर बस्ती स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाली परमेश्वरी पत्नी कुंदनमल सोनी ने परिजनों पर जानलेवा हमला करने की कोशिश और मंगलसूत्र तथा घर के बाहर खड़ी बाइक तोड़ने के आठ आरोपियों के खिलाफ गंगाशहर थाने में रिपोर्ट लिखवाई है। पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी हथियार और लाठी- सरिये लेकर उसके घर 2-3 बजे पहुंचे और घर का फाटक और घर की दीवारों पर लगे काच तोड़ने लगे। इस बीच उन्होंने घर में घुसकर महिलाओं और बच्चियों को मारने का प्रयास भी किया। जब परिजन इस घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगे तो आरोपी मौके से भाग गए। महिला ने यश ओझा, सुशील जाजड़ा तथा अर्जुन जीनगर शशिकांत गहलोत, बाबूलाल पंडित, गणेश पंडित, शिव कुमार के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
छह महीने पहले हुई थी दोनों पक्षों में जमकर मारपीट महिला के पति कुंदनमल सोनी ने बताया कि गली के बच्चों और उसके बेटे के बीच करीब छह महीने पहले मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद नामजद आरोपी उससे रंजिश रखने लगे। गुरुवार को आरोपियों ने उसके बेटे के साथ मारपीट करने के कुछ घंटों बाद गुट बनाकर उसके घर पहुंच गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।