लूणकरणसर के नाथवाना क्षेत्र में ट्रेन के आगे कूदकर युवक-युवती द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र के नाथवाणा रेलवे स्टेशन के पास की बताई जा रही है। जहां एक युवक व एक युवती ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। जिसकी सूचना पर बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। सूचना पर लूणरकणसर पुलिस का जाब्ता भी मौके पर पहुंचा। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। जानकारी के अनुसार युवक व युवती कपूरीसर और पीपेरा के रहने वाले बताये जा रहे है।प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।