बीकानेर। पिछले कई दिनों से पेयजल को लेकर विकट हालात बने हुए है।पेयजल की सुचारु आपूर्ति की मांग को लेकर वार्ड 52 के पार्षद महेन्द्र बडगुजर पानी की मांग को लेकर टंकी पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए है। मौके पर अन्य कांग्रेसी पार्षद भी मौके पर पहुंच रहे है। इस सम्बंध में महेन्द्र बडग़ुजर ने बताया कि लोग पानी के लिए मेरे घर पर डेरा डाले हुए बैठे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में बार-बार अवगत करवाने के बावजूद भी वार्ड में पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से शुरू नहीं हो पाई है। अधिकारियों से दस टेंकर की मांग करते है तो 2 टेंकर ही मुश्किल से आते है भीषण गर्मी में यह सप्लाई ऊंट के मुंह में जीरा समान साबित हो रही है।मौके पर पहुंचे जलदाय विभाग के एक्सईएन डिवीजन प्रथम नफीस खान ने बताया कि पहले हम एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दे रहे थे नहर की रिलाइनिंग के दौरान कटाव आने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है।अब 72घंटे में एक बार पानी की सप्लाई दी जा रही है। सप्लाई के समय बिजली कटौती नहीं हो पाई जिसके चलते टेल तक पानी नहीं पहुंच पाया। मौके पर पहुंचेे सदर पुलिस के अधिकारियों ने पार्षद से को समझाा-बुझाकर नीचे उतरवाया ।