
बीकानेर नगर निगम के अतिक्रमण रोधी टीम आज तुलसी कीर्ति स्तंभ चौराहे पर पहुंची जहां पर विरोध के बावजूद मंदिर की चारदीवारी पर पीला पंजा चलाया गया। बाद में आमजन के विरोध को देखते हुए निगम निगम कर्मियों को उल्टे पांव लौटना पड़ा। स्थानीय पार्षद महेंद्र गुर्जर ने बताया के आयुक्त के साथ कल नाले की सफाई को लेकर आयुक्त से उनकी बहस हुई थी आज बिना किसी नोटिस दिए हुए क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई है।