बीकानेर। नगर निगम ने अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए गंगाशहर में मुख्य बाजार में दुकानों के आगे रखा सामान को जब्त किया। नगर निगम कर्मचारियों ने गंगाशहर के मुख्य बाजारों में दुकानों के आगे पड़े बैनर, दुकान का सामान आदि उठाकर अपने कब्जे में लिया। इसके अलावा मुख्य बाजार में बेतरतीब तरीके से खड़े ठेलों को भी जब्त किया है। निगम द्वारा जब्त किए गए सामान को अब पैनल्टी जमा कराने पर ही ये सामान वापस दुकानदारों को दिया जा सकेगा। निगम दस्ते के वहां पहुंचने पर दुकानदारों ने स्वत: ही सामान उठाकर अंदर रखना शुरू कर दिया। निगम की इस कार्यवाही के दौरान निगम होमगार्ड इंचार्ज ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।