बीकानेर नगर निगम में महापौर व अधिकारियों के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब थाने कचहरी तक पहुंच गई है। निगम सचिव हंसा मीणा ने महापौर सुशीला कंवर,उनके पति निजी सहायक से खुद की जान को खतरा बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम को ईमेल भेज शिकायत दर्ज कराई है दरअसल, हाल ही में महापौर सुशीला कंवर और निगम सचिव के बीच दीनदयाल सर्किल स्थित निगम कार्यालय में कमरे को लेकर उपजे महापौर व निगम सचिव के विवाद के बाद निगम सचिव ने पहले एफ आई आर दर्ज करवायी है और अब पुलिस अधीक्षक को ई-मेल भेजकर खुद की जान को खतरा बताते हुए पुलिस सुरक्षा की मांग की है। हंसा मीणा ने लिखा कि मेरे द्वारा बीकानेर महापौर सुशीला कंवर, उनके पति विक्रम सिंह, निजी सचिव अनंत पारीक व अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी गई है। मैं बीकानेर में अकेली रहती हूं, मेरा परिवार जयपुर में है। जिनके खिलाफ मैंने एफआईआर दर्ज करवायी है वे आपराधिक प्रवृति के लोग है। मुझे पूरी आशंका है कि वे लोग मेरे ऊपर कभी भी हमला कर सकते हैं। सचिव हंसा मीणा ने बीछवाल थाने में दर्ज अपनी एफ आई आर में बताया है कि मैं हर सप्ताह अपने परिजनों से मिलने जयपुर जाती हूं जिसकी दूसरी 350 किलोमीटर है रास्ते में ये मेरे साथ कोई भी दुर्घटना कर सकते है। इसलिए मुझे पुलिस सुरक्षा उपलब्ध करवाई जाए। साथ ही मुझे कुछ भी होता है तो इन लोगों को जिम्मेदार समझा जाए और इनके विरुद्ध तुरंत कार्यवाही की जाए।