बीकानेर। नगर निगम की ओर से अवैध अतिक्रमण अभियान के विरुद्ध कार्रवाई आज भी जारी रही। निगम के आज पीबीएम अस्पताल रोड स्थित एसबीआई बैंक के आसपास लगने अवैध ठेले,गाड़े वालो से समझाइश कर उन्हे वहा मार्ग पर ठेले गाड़े नहीं लगाने की चेतावनी दी। पिछले एक माह पहले पीबीएम परिसर के आगे संभागीय आयुक्त की ओर से ठेले वालों को हटाया दिया गया था, लेकिन फिर भी कुछ ठेले वाले वहां आकर खड़े हो जाते है जिससे जाम लग जाता है। वहीं कुछ दुकानदार सड़क पर कब्जा कर अपना सामान रख देते है जिससे मार्ग अवरूद्ध हो जाता है निगम के दस्ते ने दुकानदारों को सड़क पर रखे सामान को हटाने की चेतावनी देते हुए कहा कि सामान अगर सड़क पर दिखा तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।