बीकानेर। जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव व्यकितयों की मृत्यु हुई है। रविवार को वाल्मीकि बस्ती निवासी 43 वर्षीय कोविड पॉजिटिव व्यक्ति की मृत्यु हो गई जो ब्रेन हेमरेज के उपचार हेतु पीबीएम अस्पताल में भर्ती था। इसके अतिरिक्त पीबीएम में नोखा निवासी 86 वर्षीय पॉज़िटिव बुजुर्ग की भी मृत्यु हो गई जिसे पहले से सांस की तकलीफ थी। इसी के साथ बीकानेर जिले के निवासी 4 कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की मृत्यु वर्तमान लहर में हो चुकी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में इलाजरत गंभीर बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों के कोरोना सैंपल लिए ही जाते हैं, उनमें से कई बार मृत्यु पश्चात सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। आमजन व मेडिकल स्टाफ के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का उपयोग जरूरी है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 20 सेम्पल कोविड पॉजीटिव पाए गए। इसी के साथ जिले में कोविड पॉजिटिव एक्टिव केस बढ़कर 149 व वर्तमान लहर में अब तक कुल पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 246 हो गई है।