बीकानेर: बीछवाल ओपन जेल में हत्या के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की कल देर रात को मौत हो गई। उसे कुछ दिन पहले बीछवाल जेल से खुली जेल में शिफ्ट किया गया था। मृतक नोखा के जसरासर का रहने वाला राजाराम को 2013 में हुई एक हत्या के मामले में अदालत ने दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। जानकारी के अनुसार कल देर शाम राजाराम की अचानक तबीयत बिगड़ गई।आनन-फानन में जेलकर्मियों ने उसे पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने राजाराम को मृत घोषित कर दिया।मृतक कैदी के परिजनों ने इस मामले की जांच की मांग की है।