बीकानेर। सीकर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भक्त शिरोमणी मीरा बाई के जीवन पर दिए गए बयान के बाद विवादों में घिरे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने गुरुवार रात अपना पक्ष रखा। मेघवाल ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर मीरा बाई के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और भक्ति व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि मीरा बाई ने जनमानस में भक्तिभाव का संचार किया है और उनका जीवन भी मीरा से प्रेरित रहा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यदि उनके किसी शब्द से मीरा बाई के भक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगते हैं।गौरतलब है कि 23 दिसंबर को सीकर में एक धार्मिक आयोजन के दौरान दिए गए उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इस वीडियो को लेकर कांग्रेस नेताओं सहित कई लोगों ने उनकी कड़ी आलोचना की। विवाद को बढ़ता देख मेघवाल ने माफी का विडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।