बीकानेर। जिले के लूणकरणसर में इन दिनो बैंक व एटीएम सुरक्षित नही है। यहां पर आए दिन वारदातें हो रही हैं । लूणकरणसर के वार्ड नंबर 33 निवासी मोहम्मद रमजान के जेब से राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक मे की जेब से 42 हजार रुपए पार हो गए। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के वार्ड नंबर 33 निवासी मोहम्मद रमजान राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की लूणकरणसर के अंदर पैसे जमा करने के लिए लाइन में लगा था। कोई अज्ञात युवक उसकी जेब मे
से 42 हजार रुपए निकाल कर ले गया।अपने साथ हुई इस घटनाक्रम की जानकारी के बाद मोहम्मद रमजान ने बैंक , लूणकरणसर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से चोर का सीसीटीवी फुटेज तो निकाल लिया है, लेकिन चोर का कोई पता नही चल सका है। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।