बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल का शव रामदेवरा के रामसरोवर तालाब में तैरता मिला। आसपास मौजूद लोगों इसकी सूचना पुलिस को दी । सूचना मिलने पर पोकरण एएसपी गोपालसिंह भाटी, डिप्टी कैलाश विश्नोई, रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम मौके पहुंचे। शव को बाहर निकलवाया।
रामदेवरा थानाधिकारी खम्माराम ने बताया कि मृतक की पहचान रमेश थालोड़ पुत्र भागीरथ थालोड़ निवासी रंतसरा चूरु के रूप में हुई है। मृतक कांस्टेबल 16 अगस्त को डूंगरगढ़ बीकानेर से जैसलमेर पेशी पर आया था और गुरुवार सुबह से उसका फोन बंद आ रहा था। आज उसकी लाश रामसरोवर तालाब में मिली है। पुलिस ने शव को रामदेवरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। कांस्टेबल के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।मृतक रमेश थालोड़ अभी डूंगरगढ़ बीकानेर में तैनात था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।