बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने शहरी क्षेत्र के थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस थाना मुक्ताप्रसाद में कांस्टेबल विनोद ड्यूटी के दौरान सोते हुए मिला जिसके चलते कांस्टेबल के निलंबन के आदेश जारी कर दिए। एसपी ने इसे थाने की सुरक्षा में लापरवाही मानते हुए कांस्टेबल विनोद को निलंबित किया है। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने पूरे मामले की जांच सीओ सिटी हिमांशु शर्मा को सौंपी है। इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक ने कोटगेट व श्रीडूंगरगढ़ थाने के दो सब इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने पर निलंबित किया था ।