बीकानेर। संसद के शीतकालीन सत्र से लोकसभा और राज्यसभा सांसदों के निलंबन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों से तीखी झडप भी हुई। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र से अब तक विपक्ष के 146 सांसदों का निलंबन किया जा चुका है। सभी सांसद संसद में सुरक्षा मामले को लेकर गृहमंत्री के बयान की मांग कर रहे थे। इसके विरोध स्वरूप एआईसीसी के आह्वान पर पूरे देश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के महासचिव गजेंद्र सिंह सांखला ने बताया कि संसद में सुरक्षा मामले में हुई चूक पर गृहमंत्री से वक्तव्य की मांग करने वाले सांसदों को संसद से निलंबित कर दिया गया। इस अलोकतांत्रिक निर्णय के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। एआईसीसी के आह्वान पर सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया गया है।
बाइट गजेंद्र सिंह सांखला, महासचिव, राजस्थान कांग्रेस कमेटी।