बीकानेर।लोकसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की समीक्षा बैठक में तीन पूर्व कैबिनेट मंत्रियों के मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। पूर्व कैबिनेट मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल समीक्षा बैठक में अपना संबोधन दे रहे थे। लूणकरणसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड चुके राजेंद्र मूंड के समर्थकों ने बेनीवाल को कांग्रेस प्रत्याशी को हराने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाने शुरू कर दिया।विरोध को भांपते हुए वीरेन्द्र बेनीवाल कुछ देर चुप्पी साध ली। इस दौरान वीरेंद्र बेनीवाल और राजेंद्र मूंड के समर्थक काफी देर तक आपस में उलझते दिखे। दरअसल पीसीसी के के निर्देशानुसार बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के आम चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे गोविंद राम मेघवाल,भंवर सिंह भाटी, सहित पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल की मौजूदगी में समीक्षा बैठक चल रही थी। बैठक में जब वीरेंद्र बेनीवाल अपना संबोधन देने के लिए जैसे ही मंच की तरफ जाने लगे तो वहां मौजूद राजेंद्र मूंड के समर्थकों ने बेनीवाल का विरोध शुरू कर दिया जिसके बाद मूंड और बेनीवाल के समर्थकों के बीच में नोंकझोंक हुई। इस समीक्षा बैठक में गहलोत सरकार में कैबिनेट के तीन पूर्व मंत्री मौजूद होने के बावजूद भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आपस में उलझना हैरान करने वाला है।
*ये हैं हंगामे की वजह*
दरअसल लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वीरेंद्र बेनीवाल का टिकट काटकर राजेंद्र मुंड को प्रत्याशी बनाया था । पार्टी के इस फैसले के बाद पूर्व विधायक वीरेंद्र बेनीवाल ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी थी । इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र मूंड भाजपा के सुमित गोदारा से मामूली अंतर से चुनाव हार गए थे। जिसे लेकर मूंड समर्थकों में नाराजगी है।