बीकानेर। एआईसीसी प्रवक्ता ऋतु चौधरी एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर में रही। इस दौरान उन्होंने प्रेसवार्ता कर राजस्थान में चुनाव से ठीक पहले ईडी की कार्यवाही को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला इस दौरान सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार को राजस्थान में अपनी हार दिखाई देने लगी इसलिए ईडी जैसी संवेधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। ऋतु सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुवे कहा की बीकानेर में कांग्रेस जल्दी ही मीडिया सेंटर और वार रूम खोलने जा रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और बीकानेर जिले की मीडिया प्रभारी ऋतु सिंह ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि बीकानेर में खुलने वाले मीडिया सेंटर और वार रूम से जिले की सातों विधानसभा के चुनाव को संचालित किया जाएगा और स्टार प्रचारक और कांग्रेस के बड़े नेता इसी मीडिया रूम में पत्रकारों को संबोधित करेंगे।इस दौरान कांग्रेस पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ बीड़ी कल्ला ने हिंदुत्व के सवाल पर कहा कि मैं सबसे बड़े हिंदू हूं। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार जेठानंद व्यास को शास्त्रार्थ के लिए चुनौती दे डाली। प्रेस वार्ता में बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस के प्रत्याशी डॉक्टर बी.डी. कल्ला और देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बिशनाराम सियाग भी मौजूद थे।