
बीकानेर। कोटगेट और सांखला रेल फाटक की समस्या के समाधान के लिए पिछली कांग्रेस सरकार द्वारा स्वीकृत 36 करोड़ रुपये की योजना को 14 माह बाद भी शुरू न किए जाने के विरोध में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटगेट पर प्रदर्शन किया।जिला अध्यक्ष यशपाल गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कोटगेट पर धरना दिया। इस दौरान संगठन महासचिव नितिन वत्सस समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कोटगेट पर धरने के बाद कांग्रेस के शिष्टमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर इस योजना को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।