बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गंगाशहर के चोरड़िया चौक में विधानसभा चुनावों को लेकर हुई बीकानेर पूर्व, पश्चिम की संयुक्त सभा के दौरान एक अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला। जहां मंच पर चढ़ने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता वहां तैनात पुलिस से भिड़ पड़े । इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत देर शाम को बीकानेर पूर्व पश्चिम की संयुक्त सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता मंच पर जाना चाह रहे थे इस दौरान उन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा मना करने पर वे पुलिस कर्मियों से उलझ पड़े,इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं की वहां मौजूद आरपीएस मुकेश सोनी से तीखी बहस हो गई। इस दौरान कांग्रेस से बीकानेर पूर्व से प्रत्याशी यशपाल गहलोत ने बीच बचाव करते हुए मामले को शांत करवाया।