बीकानेर। जयपुर से बुरी खबर सामने आ रही है। क्षेत्र के दिग्गज किसान नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री रामेश्वर लाल डूडी की रविवार सुबह तबियत बिगड़ गई और उन्हें जयपुर के मंगलम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि डूडी को ब्रेन हेमरेज हुआ और सीएम अशोक गहलोत भी हॉस्पिटल पहुंच गए है। हालांकि अब तबियत में सुधार की सूचना भी आ रही है। बीकानेर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष विशनाराम सिहाग, श्रीडूंगरगढ़ से कांग्रेस नेता हरिराम बाना जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।