Share on WhatsApp

बीकानेर: गहलोत के बयान को लेकर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर जताया विरोध

बीकानेर: गहलोत के बयान को लेकर कांग्रेस का फूटा गुस्सा, मुख्यमंत्री का पुतला फूंककर जताया विरोध

बीकानेर।पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर मंत्री अविनाश गहलोत की कथित टिप्पणी और उसके विरोध के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत छह विधायकों को निलंबित करने के बाद प्रदेश भर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है, पूर्व मंत्री डॉ बी.डी. कल्ला के निर्वाचन क्षेत्र बीकानेर के कोटगेट पर भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला, कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता कोटगेट फाटक पर एकत्रित हुए और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का पुतला फूंककर नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। डॉ बीड़ी कल्ला ने कहा कि सरकार और उनके मंत्री द्वारा इंदिरा गांधी का अपमान करने और संवैधानिक मूल्यों को ताक में रखकर कांग्रेस विधायकों को निलंबित करने का विरोध जताने के साथ ही नारेबाजी करते हुए माफी की मांग की है। उन्होंने बताया कि नेहरू खानदान के नेताओं ने इस देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। आज भाजपा के नेता पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का अपमान कर रहे हैं। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत ने बताया कि भाजपा की सरकार चाहे केंद्र की हो या राजस्थान की उनके मंत्रियों की भाषा हमेशा से कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को अपमानित करने की रही है इंदिरा गांधी ने जो देश के लिए किया उसको शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता लेकिन बीजेपी के नेता हर बार उनका अपमान करते आए हैं उन्होंने मंत्री अविनाश गहलोत को इस मामले में माफी मांगने, विधानसभा से निलंबित गोविंद सिंह डोटासरा सहित अन्य विधायकों का निलंबन वापस लेने की मांग की। उन्होंने बताया कि सरकार माफी ,निलंबित विधायकों की निलंबन वापस नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में कांग्रेस उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *