बीकानेर। नगर निगम में मेयर और निगम आयुक्त के बीच चल रही खींचतान के बीच अब आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेसी पार्षद भी कूद पड़े हैं। आज सुबह कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के घर के बाहर कांग्रेसी पार्षद आपस में ही भीड़ गए। कांग्रेस पार्षद निगमायुक्त गोपाल राम मिर्धा की शिकायत लेकर मंत्री कल्ला के पास पहुंचे थे। पार्षदों का आरोप है कि निगमायुक्त आए दिन पार्षदों से बदतमीजी से बात करते हैं और उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में निगम आयुक्त को तुरंत हटाया जाए। आपको बता दें कि निगमायुक्त और मेयर के बीच अपने अधिकारों को लेकर पिछले कई दिनों से रस्साकशी चल रही है। कुछ दिन पहले ही पार्षद शांतिलाल मोदी के साथ भी निगमायुक्त ने बदतमीजी की थी जिसे लेकर कांग्रेस पार्षदों में भारी रोष है। आज कांग्रेसी पार्षद अंजना खत्री जावेद परिहार मुरली रामावत शिव शंकर बिस्सा मनोज विश्नोई निगम आयुक्त को पद से हटाने की मांग को लेकर मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला के आवास पर उनसे मिलने गए थे अचानक किसी बात को लेकर निगम में कांग्रेस के मेयर की प्रत्याशी अंजना खत्री, कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड चुके पार्षद प्रतिनिधि मुरली की अंजना खत्री के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई। धीरे-धीरे यह नोकझोंक गली गलोज में बदल गई। मामला बिगड़ता देख वहां मौजूद अन्य लोगों ने दोनों को अलग करवाया। घटना के बाद मेयर की प्रत्याशी रही अंजना खत्री ने अपने इस्तीफे तक की पेशकश कर दी। बाद में मंत्री कल्ला ने दोनों पक्षों में समझाइश कर मामले को शांत करवाया।