बीकानेर । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद में दिए गए बयान के विरोध में शहर व देहात कांग्रेस ने शुक्रवार को गंगा थियेटर से कलेक्टर परिसर तक मार्च निकाला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला फूंका और शाह के इस्तीफा दिए जाने की मांग की। जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन भी सौंपा ।शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत और देहात अध्यक्ष विशनाराम की अगुवाई में निकाले मार्च में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद मे बाबा साहेब को लेकर दिए गए बयान को लेकर रोष जताया है ।गृहमंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के लिए अपशब्द बोले हैं। उन्होंने इसे बाबा साहब और देश के संविधान का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि अमित शाह देश से माफी मांगे और अपने गृहमंत्री के पद से इस्तीफा दें। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को आए दिन नीचा दिखाने का काम कर रहे हैं । भाजपा देश मैं अराजकता फैलाना चाहती हैं ।भाजपा संविधान को खत्म करना चाह रही है लेकिन,हमारे नेता राहुल गांधी संविधान को किसी भी हालत में खत्म नहीं होने देंगे। इस दौरान कमल कल्ला ,शिव लाल गोदारा,राहुल जादू संगत, शिव शंकर बिस्सा,आनंद सोढा,आनंद जोशी,नवनीत आचार्य,मनोज चौधरी ,सुमित कोचर मुमताज शेख आशा स्वामी सहित सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।