बीकानेर। मलेरिया-डेंगू व अन्य मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु जमीन स्तर पर हो रहे कार्यों का जायजा लेने और विभागीय कार्मिको-अधिकारियों को अलर्ट करने सीएमएचओ डॉ मोहित सिंह तंवर और डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता कोलायत और गजनेर के दौरे पर रहे। डॉ तंवर ने उप जिला अस्पताल कोलायत पहुंच कर वहां डे केयर में इलाज ले रहे मरीजों का हाल जाना, स्टाफ की बैठक कर उन्हें एंटी लारवा व एंटी मॉस्किटो गतिविधियों तथा स्वाइन फ्लू व कोरोना के लिए अलर्ट किया। मलेरिया या डेंगू के प्रत्येक संदिग्ध मरीज की समय रहते जांच व उपचार शुरू करने के निर्देश दिए। आईएलआई लक्षण वाले संदिग्ध व्यक्तियों की कोरोना व स्वाइन फ्लू हेतु स्क्रीनिंग करने, सैंपल जांच करवाने साथ ही पॉजिटिव पाए जाने वाले व्यक्ति केआसपास के 50 घरों में सघन सर्वे आयोजित करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने मलेरिया क्रेश कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारी का जायजा लिया और अभी से ही सोर्स रिडक्शन व एंटी लारवा गतिविधियों को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। डॉ गुप्ता ने उपस्थित मरीजों के परिजनों को मलेरिया-डेंगू फैलने के कारण, बचाव तथा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने पंचायत स्तर पर भी गतिविधियां करवाने को लेकर चर्चा की तथा एनसीडी रजिस्टर व एमओ पोर्टल में इंद्राज की भी जांच की। इस अवसर पर ब्लॉक सीएमओ कोलायत डॉ सुनील जैन, अस्पताल प्रभारी डॉ राकेश तथा डॉ लोकेंद्र सिंह सहित स्टाफ मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गजनेर जाकर मलेरिया डेंगू के विरुद्ध अभी से अलर्ट मोड में कार्य करने हेतु स्टाफ को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अस्पताल प्रभारी डॉ दुर्गावती टाक मौजूद रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्राथमिकता से एंटी लारवा व एंटी मॉस्किटो गतिविधियां करते हुए जन सहभागिता बढ़ाने तथा सर्दी जुकाम के लक्षण वाले व्यक्तियों की कोरोना व स्वाइन फ्लू हेतु स्क्रीनिंग करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मौसम बदलने के साथ मौसमी बीमारियों का प्रकोप ना बढ़े।
*1 अप्रैल से चलेगा मलेरिया क्रेश कार्यक्रम*
डॉ गुप्ता ने जानकारी दी की 1 अप्रैल से 15 मई तक मलेरिया रोकथाम क्रेश कार्यक्रम का प्रथम चरण चलाया जाएगा जिसमे मच्छर के प्रजनन स्थलो पर सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टी एडल्ट व आईईसी गतिविधिया संपादित की जायेगी। लार्वा प्रदर्शन व Drying Day के माध्यम से समुदाय को जागरूक कर समय पूर्व समुदाय को मच्छर जनित रोगो से बचाव की जानकारी दी जायेगी। सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो को मच्छर जनित रोगो से बचाव के बारे अवगत करवाया जायेगा। पॉजिटीव केसो के लिये समयबद्व सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टी एडल्ट व आईईसी गतिविधिया करवायी जानी है। मलेरिया क्रैश कार्यक्रम प्रथम चरण के दौरान बायोलोजिक कन्ट्रोल के तहत हैचरी को क्रियाशील करना व स्थाई जल सोत्रो मे गम्बुशिया डालने जैसी गतिविधियां सुनिश्चित की जाएगी।