बीकानेर। संभाग के दौरे पर बीकानेर पहुंचे सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस को लोकतांत्रिक पार्टी बताया है। वहीं सीएम ने बीजेपी को इंडिरेक्टली तानाशाहों की पार्टी बताया है। सीएम गहलोत ने कहा की कांग्रेस में अध्यक्ष पर को लेकर चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है। वहीं बीजेपी में किसी के भी अध्यक्ष बनने का अचानक फैसला होता है। सीएम ने कहा की बीजेपी में कब राजनाथ सिंह, अमित शाह और कब नड्डा को अध्यक्ष बना दिया जाता है। लेकिन कांग्रेस में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा की आज देश में कांग्रेस ही मुख्य विपक्षी पार्टी है जो देश जोड़ने का काम कर रही है। कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव भी लोकतांत्रिक तरीके से होता है। बीकानेर दौरे पर पहुंचे सीएम ने जनता से भी एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की है। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जनहित में काम कर रही है। गरीबों को भोजन दिया जा रहा है लेकिन केंद्र लगातार महंगाई बढ़ाए जा रही है। उन्होंने कहा की एक बार राज्य के कर्मचारी उनके खिलाफ हुए थे और सरकार खो दी गई। सीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा की आगामी चुनावों में प्रदेश की जनता एक बार फिर से कांग्रेस को मौका दें ताकि वर्तमान सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके।