बीकानेर में अचानक मौसम ने करवट ली और गुरुवार देर रात तक झमाझम बारिश हुई। सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे जो देर शाम के बाद तेज गर्जना के साथ बरस पड़े। बारिश के चलते बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा। कई सड़कों और गलियों में पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में भी थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के चलते क ई इलाकों में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही। वहीं बज्जू सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के साथ ओले भी गिरे जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि बेमौसम हुई बारिश ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें ला दी किसानों की फसलें कटकर खेतों में पड़ी हुई है ऐसे में बारिश, ओलावृष्टि से खेतों में पड़ी फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली।