बीकानेर। शहर में ट्रैफिक पुलिस के दावा ऑन की पोल खोलती तस्वीर अब आम हो गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में नो एंट्री जोन में घुसा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर एक मकान में जा घुसा। मामला थाना इलाके के बीकाजी टेकरी के पास का हैं। अचानक हुए इस हादसे के बाद आसपास लोगों में हड़कंप मच गया। अनियंत्रित ट्रेलर को अपनी और आता देख सड़क पर चलते राहगीरों ने इधर-उधर दौड़कर जान बचाई। ट्रेलर बिजली का खंबा गिराते हुए एक मकान में जा घुसा। जिससे मकान की दीवार ढह गई। घर की दीवार से टकराने के बाद ट्रेलर रूक गया । घटनाक्रम के बाद आसपास लोगों की भारी भीड़़ जमा हो गई।ऐसे में सवाल उठता है कि नो एंट्री जोन होने के बावजूद यह ट्रेलर आखिर आबादी क्षेत्र में कैसे आ गया।