बीकानेर । गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बीकानेर के एक बड़े ज्वेलर से पांच करोड़ रुपए की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। फिरौती नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है। धमकी मिलने के बाद ज्वैलर ने नयाशहर थाने में परिवाद देकर मामला दर्ज करवाया है। जस्सूसर गेट निवासी ज्वैलर ने पुलिस को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ज्वैलरी शो रूम काम करने वाले स्टाफ कर्मचारी को फोन कर उसके मालिक के नंबर मांगा कर्मचारी ने मालिक के नंबर दे दिए। दोपहर 2 बजे ज्वैलर के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को गैंगस्टर रोहित गोदारा बताते हुए पांच करोड़ रुपए देने की मांग की अन्यथा अंजाम भुगतने की धमकी दी। पीड़ित ज्वैलर ने इस संबंध में नया शहर थाने में मामला दर्ज करवाया है।