बीकानेर में अब सर्दी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है । आज सुबह से ही कोहरे ने पूरे शहर अपने आगोश में ले लिया। सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हुई। जिसके चलते आम जन जीवन प्रभावित हुआ और सर्द हवाओं के बीच लाइटों के सहारे वाहन सड़को पर रेंगते हुए नजर आए। आमतौर पर बीकानेर में दिसंबर के आखिरी पखवाड़े में सर्दी तेज होती है।अपने । दो दिन पहले न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस पर था जो शुक्रवार रात को घटकर 8.5 रह गया। कोहरे के साथ सर्द हवाओं ने शहरवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी।सर्दी सर्दी व कोहरे के कारण लोग सुबह देर तक रजाई में रहे। सर्दी से राहत पाने के लिए लोगों को आग का सहारा लेना पड़ा। सुबह के समय चाय व समोसे कचोड़ी की थड़ियों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी का असर और बढ़ सकता विभाग ने आगामी दिनों में मावठ की आशंका भी जताई है।