बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मेजर घनश्याम सिंह के निर्देशानुसार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कर्नल हेम सिंह शेखावत सेना मेडल द्वारा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह से चर्चा के उपरांत सैनिक प्रकोष्ठ जिला कार्यसमिति की घोषणा की गई है ।
सैनिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक कर्नल हेम सिंह शेखावत द्वारा घोषित कार्यसमिति में स्क्वाड्रन लीडर एल.एन. वर्मा और कैप्टन प्रभु सिंह शेखावत को जिला सहसंयोजक तथा सूबेदार माधो सिंह, सूबेदार मेजर रूप सिंह राठौड़, सूबेदार मेजर गजेंद्र सिंह राठौड़, श्रीमती कृष्णा कुमारी शेखावत, हवलदार रणधीर सिंह चौधरी, सूबेदार एच.एम. सहारण और सार्जेंट ओंकार सिंह भाटी को जिला कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया है।