बीकानेर। शहर में स्मैक और चिट्टा जैसे घातक नशों का जाल युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है, युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से समाज में गहरी चिंता फैल रही है। इसी को लेकर कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने आज जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियो”ने नशा मुक्त बीकानेर ” के नारे लगाते हुए जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि शहर की स्कूल,कॉलेजों इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले छात्र इस नशे के आसान शिकार बन रहे हैं। भाजपा नेता भगवान सिंह मेडतिया ने बताया कि नमकीन, रसगुल्ले के लिए प्रसिद्ध शहर बीकानेर का युवा आज स्मैक,चिट्टे के नशे का आदि बनता जा रहा है। पुलिस प्रशासन इस मसले पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है । आज बीकानेर में चिट्टा और स्मैक की अवैध आपूर्ति शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आसानी से पहुंच रही है, जो कानून व्यवस्था के लिए भी एक चुनौती है। इन नशों की वजह से न केवल युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, बल्कि पूरे समाज को इसके नकारात्मक परिणाम झेलने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि युवा हमारी अगली पीढ़ी हैं, और यदि ये नशे की गिरफ्त में चले गए, तो हमारा भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। हमें इसे रोकने के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि पुलिस नशे के सौदागरों के विरुद्ध कठो र कार्यवाही करें अन्यथा जनता अपने हिसाब से इन पर कार्यवाही करेगी ।इस प्रदर्शन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर शहर में बढ़ रहे नशे के सौदागरों के खिलाफ सख्त कानून कार्यवाही करने और इसकी अवैध तस्करी पर अंकुश लगाने की भी मांग की गई।प्रदर्शन के बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला पुलिस अधीक्षक कावैंद्र सिंह सागर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्कूलों और कॉलेजों में नशे के प्रति जागरूकता अभियान चलाने और नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। इस दौरान बीकानेर के प्रबुद्ध नागरिकों सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों के लोग मौजूद रहे।
बाइट भगवान सिंह मेडतिया।
बाइट सरजू महाराज।