बीकानेर।बाल संप्रेषण गृह में पार्टी करते हुए बाल कैदियों का वीडियो वायरल हुआ है। बाल अपचारियों को सुधारने के लिए बनाए गए संप्रेषण गृह का यह वायरल वीडियो कहीं न कहीं संप्रेषण गृह में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उजागर करता है। गजनेर रोड पुलिया के पास संप्रेक्षण गृह का वायरल वीडियो महीने भर पुराना बताया जा रहा है।वायरल वीडियो में संप्रेषण गृह में रह रहे नाबालिग सिगरेट का धुआं उड़ाते डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल महीने भर पहले एक बाल अपचारी की रिहाई पर पार्टी का आयोजन संप्रेषण गृह में किया गया था।इस वीडियो बाल अपचारी पंजाबी गीत के साथ नशा करते नज़र आ रहे हैं । इस दौरान उन्हें रोकने या टोकने वाला कोई मौजूद नहीं था। वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी सिटी दीपक कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीमों ने संप्रेषण गृह पहुंचकर आकस्मिक चेकिंग की, लेकिन पुलिस की टीम को बाल अपचारियों के पास से कुछ भी आपत्तिजनक सामग्री हाथ नहीं लगी। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो बाल गृह से एक नाबालिग की रिहाई पर बनाई गई हैं। जो अब वायरल हो रहा है। बहरहाल बड़ा सवाल ये है कि आखिर हर बार बाल संप्रेषण गृह से अव्यवस्था की बाते सामने तो आती हैं। लेकिन हर बार जांच के नाम पर कमेटी बनाकर मामले को दबाने का प्रयास किया जाता है।