बीकानेर। लूणकरणसर थाना इलाके में एक बारह वर्षीय बच्चे की नहर में डूबने से मौत हो गई। घटना इलाके के हरियासर के पास 240आर डी की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 12वर्षीय कपिल पुत्र हेतराम जाट निवासी बडेरन महाजन नहर किनारे अपनी रेवड चरा रहा था। प्यास लगने पर जैसे ही वह नहर में पानी पीने के लिए उतरा उसका पैर फिसल गया और वह नहर के गहरे पानी में चला गया। यह देख आसपास मौजूद लोग शोर मचाने लगे लेकिन जब तक उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर लूणकरणसर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामगोपाल,का. सुनील कुमार मौके पर पहुंचे बच्चे के शव को लूणकरणसर सीएचसी में रखवाया। फिलहाल लूणकरणसर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है। घटना के बाद कपिल के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।