बीकानेर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को बीकानेर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री गहलोत के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में थोड़ा से बदलाव हुआ है । मुख्यमंत्री गहलोत दोपहर 1 बजे बिसाऊ (झुंझुनू )से प्रस्थान कर दो बजे बीकानेर के बीएसएफ हेलिपैड पर पहुंचेंगे। उसके बाद मुख्यमंत्री एम एम ग्राउंड में मिशन 2030 के तहत पापड़, भुजिया उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे। गहलोत 3:30 बजे एक निजी टीवी चैनल के कॉन्क्लेव में भाग लेंगे । मुख्यमंत्री गहलोत 4:15 बजे गंगाशहर सुजानदेसर रोड़ स्थित श्री राम झरोखा कैलाश धाम मंदिर में एक दिवसीय विष्णु यज्ञ में पूर्णाहुति एवं 18नवंबर से शुरू होने वाले 108 कुंडीय यज्ञ के पोस्टर का विमोचन करेंगे।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4:45 बजे यहां से नाल एयरपोर्ट जाएंगे तथा 5.10 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।