बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में कल देर रात मुरलीधर रोड पर मकान गिरने से बूर्जुग की मौत के बाद हरकत में आए निगम प्रशासन ने आज शहर मे जर्जर मकानो पर कार्यवाही की। पुराने शहर के नत्थानिया सराय के अंदर एक जर्जर मकान को जेसीबी की मदद से ढहा दिया गया। आपको बता दें कि शहर में जर्जर हो चुके मकान में गुरुवार को हुए हादसे में एक वृद्ध की मौत के बाद एक्शन मोड में आए जिला प्रशासन ने शहर में हादसे की आशंका के चलते जर्जर हो चुके मकानों को चिन्हित कर तोड़ने की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही तीन स्थानों के लगभग 30 जर्जर कियोस्क हटाए गए। नगर विकास न्यास की टीम सुबह ही जेसीबी सहित अन्य संसाधनों के साथ इन स्थानों पर पहुंची और कियोस्क हटाने की कार्यवाही की।न्यास की टीम ने पटेल नगर, पंचशती सर्किल, नागणेची जी मंदिर के पास और मेडिकल कॉलेज के पीछे बने जर्जर कियोस्क हटाए। यह कियोस्क न्यास द्वारा वर्ष 2003-04 में बनवाए गए थे तथा इन्हें दस वर्षों के लिए आवंटित किया गया था। वर्तमान में यह जर्जर हो गए थे तथा असामाजिक तत्वों द्वारा यहां नशाखोरी जैसी अवांछित गतिविधियां की जा रही थी। उसके मद्देनजर जिला कलेक्टर ने गुरुवार को ही इन्हें हटाने के निर्देश दिए थे।जिला कलेक्टर के निर्देश पर शहर में लगभग 100 से अधिक जर्जर मकानों को चिन्हित किया गया है।