Share on WhatsApp

बीकानेर: कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई, देख लें जरूर,रेलवे ने 18 ट्रेनें रद्द की

बीकानेर: कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं हो गई, देख लें जरूर,रेलवे ने 18 ट्रेनें रद्द की

बीकानेर।ट्रेनों से सफर करने वाले रेल यात्री कृपया ध्यान दें। रेलवे ने 18 ट्रेनें रद्द की है। कहीं आपकी ट्रेन तो रद्द नहीं हो गई है। ऐसे में यह जरूर देख लें कि कौन-कौन सी ट्रेनें रेलवे ने कैंसिल की। क्योंकि राजस्थान के बीकानेर स्टेशन से चलने वाली और कोटा स्टेशन से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनें कैंसिल की गई है।

यह ट्रेनें 24 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी। ऐसे में रेल यात्रा में यह बड़ा संकट रेल यात्रियों के सामने आया हैं। रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों की सूची भी जारी की है कब कौनसी ट्रेनें रद्द की गई है। जानकारी के अनुसार पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुडवारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के काम के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग-नॉन इंटरलॉकिंग काम करने को लेकर ट्रेन कैंसिल की है। इस काम के दौरान कोटा से चलने और कोटा होकर गुजरने वाली यात्री ट्रेनें प्रभावित रहेगी। रेल यात्रियों से अनुरोध है की असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस और रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति पता करें।

 

– इस स्टेशन से चलने वाली ट्रेनें रद्द

 

1. गाड़ी सं 09817 कोटा-दानापुर स्पेशल ट्रेन 24, 31 अगस्त और 7 सितंबर को कैंसिल रहेगी। (3 ट्रिप)

 

2. गाड़ी सं 09818 दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन 25 अगस्त, 1, 8 सितंबर को कैंसिल रहेगी। (3 ट्रिप)

 

 

 

1. गाड़ी सं 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर को कैंसिल रहेगी। (2 ट्रिप)

 

2. गाड़ी सं 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 6, 13 सितंबर को कैंसिल रहेगी। (2 ट्रिप)

 

3. गाड़ी सं 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त, 6 सितंबर को कैंसिल रहेगी। (2 ट्रिप)

 

4. गाड़ी सं 18010 अजमेर -संतरागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर को निरस्त रहेगी। (2 ट्रिप)

 

5. गाड़ी सं 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर को निरस्त रहेगी। (3 ट्रिप)

 

6. गाड़ी सं 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 27 अगस्त, 3, 10 सितंबर को निरस्त रहेगी। (3 ट्रिप)

 

7. गाड़ी सं 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 8 सितंबर को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

 

8. गाड़ी सं 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस 9 सितंबर को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

 

9. गाड़ी सं 18573 विशाखापत्तनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस 29 अगस्त को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

 

10. गाड़ी सं 18574 भगत की कोठी -विशाखापत्तनम एक्सप्रेस 31 अगस्त को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

 

11. गाड़ी सं 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त को निरस्त रहेगी। (2 ट्रिप)

 

12. गाड़ी सं 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस 25 अगस्त, 1 सितंबर को निरस्त रहेगी। (2 ट्रिप)

 

13. गाड़ी सं 19607 कोलकाता-अजमेर एक्सप्रेस 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर को निरस्त रहेगी। (3 ट्रिप)

 

14. गाड़ी सं 19608 अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर को निरस्त रहेगी। (3 ट्रिप)

 

15. गाड़ी सं 20471 लालगढ़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

 

16. गाड़ी सं 20472 पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर को निरस्त रहेगी। (1 ट्रिप)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *