Share on WhatsApp

बीकानेर: बच्चों को शिक्षा सामग्री देकर बाल दिवस मनाया

बीकानेर: बच्चों को शिक्षा सामग्री देकर बाल दिवस मनाया

बीकानेर।भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस बालदिवस के रूप में मनाया जाता है। बालदिवस समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में कस्बे के वार्ड 1 कालुबास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अम्बेडकर कालोनी में मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता समिति ने प्रदेश सचिव ललितसिंह ओड के नेतृत्व में करीबन 200 विद्यार्थियों को कॉपी,पेंसिल-रबर ओर शार्पनर वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान पुलिस के सेवानिवृत्त स.उ.नी. राधाकिशन नाई ने जवाहरलाल नेहरु के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके महान कार्यो को अवगत करवाया। समिति के जिला महामंत्री रामुनाथ जाखड़ ,शहर मंत्री अनिल वाल्मीकि , रामावतार शर्मा , कोजूराम रेगर , सुभाष जावा मौजूद रहे एव सामाजिक कार्यकर्ता राजेश शर्मा और शाला प्रधानाचार्य सोहनलाल गोदारा ,संतोष सोनी , उषा मानव,भागीरथ प्रसाद बाना ,ईश्वर नायक , गगन कौर सहित अध्यापकों ने समिति के सभी पदाधिकारियो एव सदस्यों का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *