बीकानेर । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर बीकानेर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अध्यक्ष विजय आचार्य के साथ जिला पदाधिकारियों ने आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को शुसासन दिवस के रूप में मनाया पीबीएम हॉस्पिटल में श्याम सोनी द्वारा चल रहे श्री कृष्ण सेवा संस्थान के रेन बसेरे में कैंसर पीड़ित मरीजों को खाना खिलाया और उनके स्वस्थ होने की कामना की इस अवसर पर मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, हनुमान सिंह चावड़ा, मनीष सोनी, कुणाल कोचर, गोपाल अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, जेठमल नाहटा, इंद्र राव, चंद्रशेखर श्रीमाली विमल पारीक उपस्थित रहे।