बीकानेर।शहर में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे दिन-दहाड़े भी किसी वारदात को अंजाम देने से नहीं घबरा रहे हैं। कल गंगाशहर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट अपहरण की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने सामने आया है जिसमें केंपर सवार कुछ बदमाश 2 युवकों से बेरहमी से मारपीट करते हैं फिर उसे एक युवक को गाड़ी में डालकर उठाकर ले जाते हैं। सीसीटीवी में कैद यह घटना गंगाशहर थाना इलाके की है। जहां बीते रविवार को दिन दहाड़े एक युवक की पिटाई करने के बाद उसके दूसरे साथी को केंपर सवार बदमाश मारपीट करते हुए जबरन गाड़ी में बिठाते हैं और 20 किमी आगे सुनसान इलाके में फेंक कर भाग जाते हैं । इसे लेकर देर रात गंगाशहर थाने में मामला भी दर्ज कराया गया लेकिन इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।