बीकानेर। नया शहर थाना इलाके के पंडित धर्मकांटे के पास अहमदिया मस्जिद के पास रहने वाले शहजाद के साथ हुई चाकूबाजी की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो मोटरसाइकिल सवार युवक अपनी बाइक से उतरे और शहजाद पर चाकू से हमला कर दिया।शहजाद अपने घर के आगे बैठा था इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल पर आए ओर उन्होंने शहजाद पर चाकू से हमला कर दिया। शहजाद के पेट हाथ पीठ में चाकू के वार से चोट लगी है। चाकूबाजी की इस घटना में सभी आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं। इस दौरान मोहल्ले के आसपास मौजूद लोगों के हल्ला मचाने यह नाबालिग अपनी मोटरसाइकिल भी वही छोड़कर भाग गए।चाकूबाजी की इस घटना के पीछे पैसे के लेनदेन की वजह सामने आ रही है।