बीकानेर । जिले के श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने विधानसभा चुनावों को देखते हुए अलर्ट मोड पर है। श्री डूंगरगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अल्टो कार से 51किलो चांदी 1लाख 80 हजार की नकदी के साथ गुजरात के व्यापारी को पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आडसर चेक पोस्ट के पास एसआई सुशीला की अगुवाई में पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान एक अल्टो कार को रुकवा कर तलाशी ली। इस दौरान अल्टो कार से लगभग 51 किलो चांदी के गहने और 1लाख 80 हजार नकद जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस कार चालक से पूछताछ कर रही है।