बीकानेर। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बीछवाल पुलिस,डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो युवकों को लाखों की नकदी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन दोनों आरोपियों के फोन के रिकार्ड में यह राशि हवाला कारोबार से जुड़ी होने के सबूत मिले हैं। बीछवाल पुलिस,डीएसटी ने अमरसिंह पुरा निवासी प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश के पास से पंद्रह लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।वहीं एक अन्य कार्यवाही में पुलिस ने धीरज उपाध्याय पुत्र ज्वाला प्रसाद उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी चौपानिया का बास देशनोक मोटरसाइकिल से बीकानेर से हवाला के आठ लाख रुपये मय मोटरसाइकिल सहित बरामद किये है। बीछवाल पुलिस ने दोनों युवकों के मोबाइल की जांच की तो उसमें उन्हें यह रकम हवाला कारोबार करने के साक्ष्य मिले है। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ में जुटी हुई है।