
बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में शराब की दुकान से नकदी चोरी होने की वारदात सामने आई है। गजनेर रोड स्थित टावरी मिल के पास स्थित शराब ठेके में यह घटना कुछ दिन पहले हुई, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है।
फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि देर रात एक चोर ठेके की दीवार फांदकर अंदर घुसा और गल्ले में रखी नकदी पर हाथ साफ कर दिया। ठेके के सेल्समैन मदनलाल मेघवाल ने इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी के अनुसार, चोर 1.5 लाख रुपये चोरी कर फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में सेल्समैन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, और पुलिस इस दिशा में भी पड़ताल कर रही है कि यह चोरी अंदरूनी मिलीभगत का नतीजा तो नहीं। CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है।