बीकानेर। नया शहर थाना इलाके के जस्सूसर गेट में रात्रि गश्त के दौरान पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार देर रात नया शहर सीओ रात्रि गश्त पर थे इस दरम्यान जस्सूसर गेट के बाहर स्थित एक चाय की दुकान के आगे बीच सड़क पर खड़ी पिक अप चालक को टोकने पर पिक अप चालक ने सीआई से बहस शुरु कर दी। इस दौरान युवकों ने सीआई के साथ अभद्रता करने की भी बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि नया शहर सी आई उस वक्त सिविल ड्रेस मे थे।अचानक हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। देर रात हुई इस घटना के बाद मामले को लेकर नया शहर पुलिस थाने में मनोज कूकना उमेश तर्ड राकेश तर्ड के खिलाफ राज कार्य में बाधा डालने का मुकदमा भी दर्ज हुआ है।