Share on WhatsApp

बीकानेर: एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला,आर ए एस अधिकारी  पैन डाउन हड़ताल पर

बीकानेर: एसडीएम को थप्पड़ मारने का मामला,आर ए एस अधिकारी पैन डाउन हड़ताल पर

बीकानेर । देवली उनियारा उपचुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने के विरोध में आज राजस्थान प्रशासनिक सेवा एसोसिएशन की ओर से पेन डाउन हड़ताल रखी गई है। जिसके तहत बीकानेर के आरएएस अधिकारियों ने सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकालकर विरोध जताया और सीनियर आईएएस व यूआईटी सचिव अपर्णा गुप्ता को ज्ञापन सौंपकर नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग की।साथ ही मीणा को किसी भी प्रकार के चुनाव न लडऩे के लिये चुनाव आयोग से पाबंद करने का आग्रह भी किया। इस दौरान एडीएम दुलीचंद मीणा,रमेश देव,उम्मेद दान रतनू,शैलेंद्र देवड़ा,गोपाल राम बिरदा,शारदा चौधरी,यशपाल आहूजा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।उधर जिला कलेक्टर कार्यालय के मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भी आरएएस अधिकारियों के आंदोलन को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में यूआईटी सचिव को ज्ञापन देकर मीणा की गिरफ्तारी की मांग की गई है। इस अवसर पर मनोज व्यास,मनीष जोशी,मनीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *