
बीकानेर । बीछवाल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े 1 करोड़ रुपये से अधिक की लूट की वारदात सामने आई है। कार सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी के कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना के बाद पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और जिलेभर में नाकाबंदी कर दी गई है।
*CCTV में कैद हुई संदिग्ध कार*
इस लूटकांड में एक बड़ी सफलता तब मिली जब पुलिस को घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में संदिग्ध कार के फुटेज मिले। पुलिस ने आशंका जताई है कि लूट में इस्तेमाल की गई कार अभी भी बीकानेर में ही हो सकती है।
फर्जी नंबर प्लेट की आशंका
जांच में यह भी सामने आया है कि बदमाशों ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी हो सकती है, जिससे पुलिस को गुमराह किया जा सके। ऐसे में पुलिस टीम हर संदिग्ध वाहन की जांच कर रही है और शहर के बाहर जाने वाले मार्गों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।